तौक़ीर सिद्दीक़ी

नई दिल्ली: ट्रेड यूनियनों द्वारा आज बुलाये गए भारत बंद के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास पूंजीपतियों साथ फोटो खिंचवाने का समय है मगर मज़दूर यूनियनों के प्रतिनिधियों से मिलने का समय नहीं है|

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरे देश में आज गुस्से का माहौल है, देश के अलग अलग विश्वविद्यालयों में असंतोष व्याप्त है, 45 सालों के बेरोज़गारी के आंकड़ों को लेकर लोग दुखी हैं, मंहगाई को लेकर दुखी हैं, सरकार के अहंकारी रवैये को लेकर दुखी हैं| उन्होंने कहा कि आज देश के 25 करोड़ लोग हड़ताल पर हैं, प्रधानमंत्री जी के पास बड़े बड़े पूंजीपतियों के साथ फोटो खिंचवाने का समय है मगर मज़दूर संगठनों से मिलने का समय उनके पास नहीं है|

अमित शाह के टुकड़े टुकड़े गैंग वाले बयान पर उन्हें घेरते हुए पवन खेड़ा ने बताया कि देश के गृह मंत्री की यह शब्दावली बताती है कि यह देश को सिर्फ तोड़ना जानते हैं जोड़ना नहीं| JNU में हिंसा पर भी खेड़ा ने मोदी सरकार को घेरा| कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार पर कश्मीर का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने का भी आरोप लगाया|

भाजपा के इस आरोप कि दीपिका पादुकोणे JNU अपनी फिल्म के प्रमोशन लिए गयी थीं का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को हर काम में बदनीयती दिखाई देती है | खुद तो कहीं जाते नहीं और अगर कोई कहीं हमदर्दी जताने जाता है तो उसपर भी उन्हें ऐतराज़ होता है|

अमरीका ईरान तनाव पर सरकार को सुझाव देने के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस सरकार में सिर्फ दो लोग ही एक दूसरे को सलाह देते हैं और जब झूठ पकड़ा जाता है तो कहते हैं कि दूसरा वाला झूठ बोल रहा है|