सिटीसीएस फैमिली,आशा वेलफेयर फाउंडेशन एवं लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप ने पेश की मानवता की मिसाल

लखनऊ। राजधानी के निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुर्मी खेड़ा ग्रामीण इलाके में बीती सोमवार को जिला जेल में तैनात होमगार्ड संकटा प्रसाद की बीमारी में ठीक प्रकार से इलाज न होने के कारण मृत्यु हो गई थी। संकटा प्रसाद परिवार में देखभाल करने वाले एकमात्र सहारा थे। होमगार्ड घोटाले की जांच चलने के कारण पिछले तीन महीने से होमगार्ड को मानदेय नही मिल पाया था। आकस्मिक मौत होने के कारण एवम बीमारी में हद्द से ज़्यादा खर्च हो जाने एवम उधारी हो जाने के कारण परिवार की आर्थिक हालत खराब हो चुकी थी। अखबार एवम सामाजिक मित्रो से जानकारी होने के बाद लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप ने अपनी टीम की मदद से पीड़ित परिवार को राशन आवश्यक वस्तुएं एवं नक़द देकर मदद की।
जिला प्रशासन से भी परिवार को मदद मिलने का आश्वासन दिया गया है किंतु तत्काल तौर पर परिवार की मदद आवश्यक थी। मदद के इस प्रोजेक्ट को आशा वेलफेयर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एवं सोशल एक्टिविस्ट बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने प्रोजेक्ट को टीम लीडर के रूप से लीड किया एवम सिटीसीएस संस्था एवम लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के माध्यम से पूरा किया। इसके अंतर्गत पीड़ित परिवार को पचास किलो आटा, पच्चीस किलो चावल,पांच किलो अरहर दाल,दस किलो आलू,पांच पैकेट नमक,पांच लीटर सरसो का तेल,दो कम्बल,मिक्स मसाले एवं इक्कीस सौ रुपए नक़द की मदद की गई।

लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप,आशा वेलफेयर फाउंडेशन,अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन एवं सिटीसीएस संस्था संयुक्त रूप से इस तरह की मदद प्रोजेक्ट बनाकर अक्सर करती है

मदद के इस कार्यक्रम में सिटीसीएस संस्था से मनोज कुमार, आशा वेलफेयर फाउंडेशन से ज्योति मेहरोत्रा,अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन से सोशल एक्टिविस्ट अंजली पांडेय,आहार एवम पोषण विशेषज्ञ अंकिता चौधरी,लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप से रिचा चतुर्वेदी,सुनीता यादव,स्वाति शर्मा,अनीता वर्मा,वागीशा पंत, रचना कपूर,फोटोग्राफरर राजेश मल्होत्रा,शची सिंह, रंजना श्रीवास्तव,मुकेश द्विवेदी,मोइन खान,सुमित मिश्रा, आलोक अग्रवाल ने सहयोग किया