मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई विधायकों में नाराजगी की खबरें हैं। अब मंत्री पद न मिलने से नाराज एक कांग्रेस विधायक ने इस्तीफा देने की बात कही है। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विभागों का भी बंटवारा कर दिया है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज जालना से कांग्रेस विधायक कैलाश गोरंट्याल ने कहा कि वह पार्टी के कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी पदों से इस्तीफा दे देंगे।

गौरतलब है कि कमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया था जिसमें 26 मंत्री और 10 राज्य मंत्री बनाए गए थे।

गोरंट्याल ने कहा कि शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट से मिलूंगा और पार्टी पदों से अपना अपना इस्तीफा सौंपूंगा। जालना नगरपालिका परिषद, जिला परिषद के पार्टी सदस्य भी मेरे साथ अपना इस्तीफा सौंपेंगे।'

विधायक ने दावा किया कि जालना के सभी तहसीलों में कांग्रेस पदाधिकारी पहले ही हट चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘पार्टी ने मुझे नजरअंदाज किया और मेरे साथ न्याय नहीं किया'

अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में गोरंट्याल ने शिवसेना के अर्जुन खोटकर को हराया था। नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख महमूद ने कहा कि गोरंट्याल तीन बार से विधायक थे और वह पहले पार्षद भी रह चुके हैं तथा उन्होंने जिले में पार्टी को मजबूत करने में कड़ी मेहनत की है। महमूद ने कहा, ‘हमने पार्टी नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौंपने का फैसला किया है।'