नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में आग लगने की खबरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। वहीं, खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारणों का पता नहीं लग सका है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री के आवास पर आज शाम 7:25 बजे आग लगने की सूचना मिली है। घटनास्थल पर दमकल की नौ गाड़ियां पहुंची हैं। सूत्रों के अनुसार, यह एक मामूली आग है।

बताया जा रहा है कि नौ दमकल की गाड़ियों के अलावा 4 ऐंबुलेंस भी घटना स्थल पर पहुंची हैं। साथ ही साथ सुरक्षा को लेकर हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। 7 लोक कल्याण मार्ग की सड़क बंद किया गया है। कहा जा रहा है कि आग 9 नंबर के बंगले में लगी है। हालांकि उस पर तुरंत काबू पा लिया गया। बता दें, प्रधानमंत्री आवास भारत की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है।