नई दिल्ली: देश भर में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कश्मीर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 72 कंपनियों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस साल कश्मीर को विशेष प्रावधान देने वाले संविधान की अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद सरकार ने वहां भारी मात्रा में सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया था।

आपको बता दें कि वापस आने वाली कंपनियों में जम्मू-कश्मीर के तत्काल प्रभाव से CRPFकी 24, BSF की 12, ITBP की 12, CISF की 12 और SSB की 12 कंपनियों को वापस बुलाया गया है।

बता दें कि जुलाई के अंत में सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की 50 कंपनियां, बीएसएफ की 10 कंपनियां, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 30 और आईटीबीपी की 10 कंपनियां तैनात करने का निर्णय लिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 25 जुलाई को तत्काल आधार पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 100 कंपनियां तैनात करने का आदेश दिया था।