नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलुरु में प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत की जांच का आश्वासन दिया है। सीएम ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का भी ऐलान किया। सीएम ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान इस तटीय शहर में हुई हिंसा की जांच करायी जाएगी जिसमें पुलिस की गोलीबारी में दो व्यक्ति मारे गए थे। येदियुरप्पा ने यहां लगे कर्फ्यू में ढील दिये जाने की घोषणा की।

मंगलुरू में बृहस्पतिवार को हुई हिंसा के बाद शहर के दौरे पर आये मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने शांति की अपील की और यह भी कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को कानून के प्रावधानों के अनुसार मुआवजा देने का निर्देश दिया है। येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी चाहते हैं कि कर्फ्यू हट जाए। मैंने अधिकारियों और गृह मंत्री के साथ चर्चा की है और आज अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक इसमें ढील दी जाएगी, रात के समय कर्फ्यू जारी रहेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कल पूरे दिन के लिए कर्फ्यू हटाया जाएगा लेकिन रात के समय कर्फ्यू जारी रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार को कर्फ्यू हटा लिया जाएगा लेकिन धारा 144 जारी रहेगी।’’ उन्होंने कहा कि लोग क्रिसमस या हिंदू..मुस्लिम का कोई भी त्योहार बिना किसी बाधा के मना सकते हैं।’’

निषेधाज्ञा के बावजूद बृहस्पतिवार को मंगलुरू में प्रदर्शन हिंसक हो गया था। पुलिस ने शुरू में शहर के हिस्सों में कर्फ्यू शुक्रवार रात तक के लिए लगाया था और बाद में उसे 22 दिसम्बर आधी रात तक पूरे मंगलुरू कमिश्नरेट सीमा तक बढ़ा दिया था। येदियुरप्पा ने यहां पहुंचने पर गोलीबारी में मारे गए दो व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और ईसाई एवं मुस्लिम समुदायों के प्रतिनिधियों, नेताओं और अधिकारियों के साथ भी बैठक की।