नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ जिले का नाम बदलकर पंडित नाथूराम गोडसे नगर रखने के बाबत जिलाधिकारियों से तत्काल जवाब मांगा है। राजस्व विभाग ने मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर के नाम बदलने के मामले में तीनों जिलों जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है।

टाइम ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, पिछले चार महीने में तीन बार इन जिलाधिकारियों को रिमाइंडर भेजा जा चुका है। यूपी के मेरठ जिले का नाम बदलने की मांग लंबे समय से हो रही है। एक अधिकारी के बताया कि जल्द इस मामले का निस्तारण करना जरूरी है नहीं तो ये लंबित मामले हो जाएंगे। अधिकारी के अनुसार उन्हें सीएम द्वारा समीक्षा बैठकों में स्पष्टीकरण देना होता है। जब भी नाम बदलने से जैसे मसले सामने आते हैं तो सरकार जिला प्रशासन से राय मांगती है और ऐतिहासिक तथ्यों और अन्य विचारों के आधार पर ही निर्णय लेती है।

वहीं सूत्रों के मुताबिक हापुड़ जिलाम प्रशासन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ के नाम पर जिला का नाम बदलने का अनुरोध ठुकरा दिया है। योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ गोरखपुर से सांसद भी रह चुके हैं।