श्रेणियाँ: लखनऊ

यूपी में खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ “आप” का विरोध प्रदर्शन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रहे गैंगरेप, हत्या और खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने विशाल प्रदर्शन किया । पार्टी का प्रदर्शन राजधानी लखनऊ में बर्लिंगटन स्थित चौराहे से लेकर जीपीओ तक प्रस्तावित था । कार्यालय पर कार्यकर्ता सुबह से ही इकठ्ठे होने लगे थे । कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा देखकर सुबह पुलिस वालों ने पार्टी कार्यालय को घेर लिया और वहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं को जबरन गिरफ्तार करने की कोशिश करने लगे । गिरफ्तारी की जानकारी सुनते ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और अन्य पदाधिकारी तुंरत पार्टी कार्यालय पहुंचे, पुलिस ने अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को गिफ्तार कर जबरन गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं की आपस में झड़प हुई ।

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि यूपी में आये दिन हो रहे बलात्कार, गैंगरेप, हत्या और खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ पार्टी विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित था जिसकी सूचना लिखित तौर पर प्रशासन को दे दी गई थी । रात 2.30 बजे पुलिस प्रशासन ने कार्यालय ओर कब्जा कर लिया , धरने को स्थगित करने, रुट बदलने की बात कहने लगी जब पुलिस को स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया तो सुबह तड़के पुलिस ने जबरन पार्टी कार्यालय से मुझे व कई अन्य साथियों को जबरन गिरफ्तार कर लिया और इको गार्डन ले जाया गया ।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि योगी के इशारे पर पुलिस ने पदाधिकारी यों, कार्यकर्ताओं को जबरन गिरफ्तार किया । योगी सरकार तानाशाही पर उतर आई है ये लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है । लोगों की आवाज को दबाना चाहती है ।

महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं और बच्चियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है । महिलाओं के साथ हो रही दरिन्दगी के खिलाफ प्रदेश की जनता में बेहद आक्रोश है । योगी सरकार को शर्म आनी चाहिये कि माननीय सर्वोच्य न्यायालय ने भी प्रदेश में जंगलराज की बात कही है । छात्राओं ने स्कूल, कॉलेज जाना बंद कर दिया है क्योंकि छात्राएं डरी, सहमी हुई है । मुख्यमंत्री योगी प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की बात कहते रहते है लेकिन वास्तविकता में योगी सरकार अपराधियों को सजा दिलाने के बजाय उनको संरक्षण देने का काम करती रही है जिसकी वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है ।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश के सह प्रभारी शकील मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेंद्र ढाका,राजेश यादव, अनुराग मिश्रा, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, काजी इमरान लतीफ, प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, महेंद्र प्रताप सिंह, सीबीआई एसएस प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे,तुषार श्रीवास्तव, विकास शर्मा, अंजनि मिश्रा, विनय पटेल, विकास तिवारी, मीनाक्षी श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, मो. हैदर, देवकांत वर्मा, एकता कुशवाह, तरुणिमा श्रीवास्तव, रुचि यादव , दीप्ति वर्मा, हिना खान, उंमग, अरविंद कटियार,अनिल कोरी, कुलदीप जायसवाल, चेतन त्यागी, भूपेंद्र जादौन, कपिल बाजपेई, कैलास पटेल, इंद्रमोहन सिंह , सोमपाल, मनीष सिंह, जाबिर खान, नरेश गुप्ता, दिग्गज पांडेय, मोहित श्रीवास्तव सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए ।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024