लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने छात्रों पर हो रही पुलिस बर्बरता पर तुरंत रोक लगाने की मांग की, पार्टी ने आरोप लगाया की पुलिस के बल पर लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, पार्टी ने कहा की हम हिंसा की राजनीती में विशवास नहीं रखते और ना ही इसका समर्थन करते हैं, लेकिन जिस तरीके से बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU), अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) तथा लखनऊ के कुछ कॉलेजों सहित तमाम अन्य शहरों में नागरिकता संशोधन विधेयक का शांतिपूर्वक विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बर्बरता की है, पार्टी उसकी घोर निंदा करती है |

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि छात्रो और छात्राओं के ऊपर होस्टलों में घुस कर पुलिस ने लाठियां चलायी हैं, ऐसा इस देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ | देश में आपातकाल जैसे हालात बनाये जा रहे हैं | पुलिस का एक अलग ही चेहरा सामने आया है जिसमे वो विद्यालय के कैंपस में घुस कर छात्रों को बर्बरता से पीटती दिखाई दे रही है तो कहीं खुद ही सडक पर खड़े वाहनों में तोड़ फोड़ करती हुई दिख रही है | प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा की पुलिस को पेशेवर गुंडे की तरह काम करने के लिए आखिर कौन निर्देश दे रहा है |

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार से मांग की है कि वे प्रदेश भर हो रहे छात्रों पर पुलिसिया हमले की घटनाओं पर तुरंत रोक लगायें |