डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चीनी कारोबार ने अजबापुर (उत्तरप्रदेश) स्थित डीसीएम श्रीराम शुगर प्लांट में 200 किलोलीटर प्रतिदिन डिस्टीलरी क्षमता विस्तार का ऐलान किया है। इस विस्तार के बाद डिस्टीलरी कारोबार की कुल क्षमता 350 केएलडी होगी, कंपनी ने 2017-18 में 150 केएलडी क्षमता के साथ इस डिस्टीलरी की शुरूआत की थी। अपने चीनी कारोबार को स्थिर बनाने के लिए 18 महीनों के दौरान विभिन्न चरणों में डिस्टीलरी की क्षमता बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ कंपनी ने यह विस्तार किया है। कंपनी ने विस्तार में 300 करोड़ रु का निवेश किया है जिससे पावर और क्षमता बढ़ेगी। इस विस्तार पर बात करते हुए श्री अजयएस श्रीराम, चेयरमैन एवं सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर और श्री विक्रम एस श्रीराम, वाईस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमने चीनी कारोबार को सशक्त बनाने तथा मोलेसेज़ के इंटीग्रेशन के लिए यह विस्तार और अपग्रेडेशन किया है। हमें उम्मीद है कि इस विस्तार से हमारा चीनी कारोबार और सशक्त होगा।’’ डीसीएम की चीनी उत्पादन युनिट उत्तरप्रदेश के अजबापुर, रूपापुर, हरियावन और लोनी में हैं, जिनकी कुल कैन क्रशिंग क्षमता 38000 टन प्रति दिन तथा पावर उत्पादन क्षमता 149 मेगावाट है।