नई दिल्ली: मुस्लिम समुदाय में हज यात्रा को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल लाखों की तादाद में लोग सऊदी अरब का मक्का शहर में हज की यात्रा करने के लिए जाते हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने फैसला लेते हुए हज यात्रियों के ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तारीख को 5 दिसंबर से बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दिया गया है। बताया ये जा रहा है कि हज फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाए जाने की मांग की गई थी क्योंकि हज यात्रियों के पासपोर्ट तैयार नहीं थे।

आपको बता दें इस्लाम के कुल पांच स्तम्भ होते हैं जिनमें तौहीद, नमाज, रोजा, जकात और हज आते हैं। मुस्लिम समुदायों के लिए यह पांच स्तम्भ काफी मायने रखते हैं जिसे पूरा करने मुस्लिम समुदाय से अपेक्षा की जाती है। जो भी मुस्लमान स्वस्थ और आर्थिक रूप से सक्षम होते हैं उनसे उम्मीद की जाती है कि वह जीवन में एक बार हज यात्रा जरूर करें।