वाशिंगटन: अमरीकी प्रतिनिधि सभा की अदालती कमेटी ने राष्ट्रपति ट्रम्प को महाभियोग की बैठकों में उपस्थित होने का नोटिस दे दिया।

अमरीकी प्रतिनिधि सभा में अदालती कमेटी के प्रमुख जेरी नादलर ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प को एक पत्र भेजकर उनसे कहा है कि वह अगले 6 दिसम्बर तक महाभियोग की बैठकों में भाग लेने के लिए अपनी तत्परता की घोषणा करें। उन्होंने रिपब्लिकन सदस्यों से भी कहा है कि वह अपने संभावित साक्ष्य और दस्तावेज़ पेश कर दें।

‎ट्रम्प की क़ानूनी टीम भी इन बैठक में शामिल होकर अपने सबूत और साक्ष्य पेश तथा गवाहों से बहस कर सकती है। अमरीकी प्रतिनिधि सभा की अदालती कमेटी अगले बुधवार को क़ानूनी विशेषज्ञों की उपस्थिति में ट्रम्प के महाभियोग के क़ानूनी आयामों की समीक्षा करेगी।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति विलादीमीर ज़ेलेन्सकी के बीच टेलीफ़ोनी बातचीत का राज़ फ़ाश हो जाने के बाद जिसमें अमरीका के अगले राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी जो बाइडन पर दबाव डालने की बात की गयी है, अमरीका के डेमोक्रेट्स सदस्यों ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए ट्रम्प के महाभियोग की मांग की है।