मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर होंगे। शनिवार को भाजपा ने किशन कथोरे को प्रत्याशी बनाया था, हालांकि पार्टी ने नाम वापस ले लिया है। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, पार्टी ने कल महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किशन कठोरे को नामित किया था। लेकिन अनुरोध के बाद हमने कठोरे की उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है।

एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा, पहले विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष ने भी फार्म भरा था, लेकिन अन्य विधायकों के अनुरोध और विधानसभा की गरिमा को बनाए रखने के लिए उन्होंने नाम वापस ले लिया। अब अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध होना है।

उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को 6 मंत्रियों संग शपथ ली थी। हालांकि अब तक तीनों दलों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हो सका है। इसी के चलते अभी तक सरकार के विस्तार पर भी फैसला नहीं हो सका है। गृह मंत्रालय, शहरी विकास, रेवेन्यू जैसे अहम मंत्रालयों पर तीनों ही दलों की दावेदारी है और अब तक इस पर सहमति नहीं बनी है।