कर्नाटकः सिद्धारमैया और कुमारस्वामी पर देशद्रोह का केस दर्ज, डीके शिवकुमार बोले- इस राजनीतिक लड़ाई में हम जेल जाने को भी तैयार!
नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, सिद्धारमैया, जी परमेश्वर, डीके शिवकुमार और दिनेश गुंडु राव समेत कई लोगों पर मानहानि और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह एफआइआर तुमकुर के एक सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिकार्जुन की शिकायत पर दर्ज की गई है।

शिकायत में कहा गया है कि 27 मार्च को तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जेडीएस और कांग्रेस नेताओं पर आयकर विभाग की छापेमारी का विरोध किया था। इसके अलावा छापेमारी से पहले ही इसकी जानकारी मीडिया को लीक कर दी थी। इस वजह से आयकर विभाग के अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर सके।

इस एफआईआर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि यह सब राजनीतिक साजिश के तहत हो रहा है। ये सभी केस बीजेपी के दोस्त अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे हैं। हमें मालूम है। हम इसे राजनीतिक रूप से लड़ेंगे। हम जेल जाने को तैयार हैं, कोई समस्या नहीं है।