ब्रिस्बेन: बाबर आज़म का सैकड़ा और रिज़वान अहमद के जुझारू 95 रन भी पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए मैचों की श्रंखला के पहले टेस्ट में पारी की शर्मनाक हार से न बचा सके| ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को पारी और पांच रन से शिकस्त दी|

पारी की शिकस्त से बचने के लिए पाकिस्तान को कुछ बड़ी परियों की ज़रुरत थी और ऐसा लगा रहा था कि बाबर आज़म और रिज़वान अहमद पाकिस्तान को कुछ सम्मानजनक हार तक पहुँचाने में कामयाब हो जायेंगे| दोनों ने चौथे दिन की शुरुआत अच्छी की और ऑस्ट्रेलियाई खेमे को काफी परेशान किया| बाबर आज़म ने अपने टेस्ट कैरियर का दूसरा सैकड़ा जमाया, मगर पाकिस्तान को उनसे कुछ और बड़ी पारी की मांग थी जो वह पूरा न कर सके और 104 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर विकेटकीपर के हाथो कैच आउट हो गए| इसके बाद आये यासिर शाह भी आज मंझे हुए बल्लेबाज़ दिखे, यासिर और रिज़वान ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा मगर बदकिस्मत रहे कि वह अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए| रिज़वान 95 के स्कोर पर हेज़लवुड का शिकार बने|

पाकिस्तान को अब भी पारी की हार से बचने के लिए 35 रनों की ज़रुरत थी मगर पाकिस्तान की पूरी टीम 335 रनों पर आल आउट हो गयी, यासिर ने 42 रनों की अच्छी पारी खेली, उन्होंने पहली पारी में भी 26 रनों का योगदान दिया था|

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 52 रन देकर चार विकेट हासिल किये, पैट कमिंस ने तीन और हेज़लवुड को दो विकेट मिले|