श्रेणियाँ: देश

इलेक्टोरल बॉन्ड पर संसद में विपक्ष का हंगामा

नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) सहित कुछ सरकारी कंपनियों (पीएसयू) के निजीकरण और इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर लोकसभा में सरकार को घेरा। कांग्रेस ने इलेक्टोरल बॉन्ड जारी करने को ‘बड़ा भ्रष्टाचार’ करार दिया। लोकसभा में करीब 15 मिनट तक कांग्रेसी सांसद इसके खिलाफ नारे लगाते रहे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से इस विषय पर चर्चा का आश्वासन के बाद वे अपनी सीटों पर दोबारा गए। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, “यह एक बड़ा घोटाला है। देश लूटा जा रहा है। कृपया हमें बोलने की इजाजत दीजिए।”

लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने शून्यकाल में इलेक्टॉरल बॉन्ड का मुद्दा उठाया। तिवारी ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और चुनाव आयोग की आपत्तियों के बावजूद सरकार ने इलेक्टोरल बॉन्ड को मंजूरी दी। इसके तहत सरकार ने बॉन्ड देने वालों की पहचान छिपाने की खउली छूट दे दी। इससे कोई भी दानकर्ता अज्ञात रूप से बॉन्ड खरीद सकता है और अपनी पसंद की राजनीतिक पार्टी को पैसे दे सकता है।

तिवारी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि 1 फरवरी 2017 को इस सरकार ने अज्ञात इलेक्टॉरल बॉन्ड का प्रावधान किया। इसके बाद अब न डोनर और न ही कितना पैसा दिया गया, उसका पता चल सकता है। साथ ही, इसका भीपता नहीं चलेगा कि किस पार्टी को दिया गया। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

राज्यसभा में भी चुनावी बॉन्ड के मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों और अन्य विपक्षी दलों ने हंगामा किया। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने राज्यसभा से वॉकआउट भी किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

वहीं, सरकार ने बुधवार को सरकारी कंपनियों के निजीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की पांच कंपनियों को बेचने की तैयारी में है, जिसमें बीपीसीएल और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भी शामिल हैं।

Share

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024