नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार को लेकर एनसीपी और कांग्रेस के बीच होने वाली बुधवार को बैठक से पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि दिसंबर से पहले बन जाएगी। उन्होंने कहा है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन है, ऐसे में कुछ कानूनी पेच होते हैं। जब हम राज्यपाल के पास नंबर लेकर जाएंगे तो वे हमें न्योता देंगे।

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी सरकार नहीं बना पा रही है तो यह जिम्मेदारी अन्य दलों पर आती है। लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द सरकार बने। वहीं, पीएम मोदी से शरद पवार की होने वाली मुलाकात को लेकर राउत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री हैं। महाराष्ट्र में किसानों को लेकर समस्या है। उद्धव ठाकरे और शरद पवार किसानों को लेकर सोचते हैं। हमने शरद पवार से जाकर आग्रह किया था कि राज्य में किसानों की स्थिति को लेकर जो हालत है कि उसके बारे में प्रधानमंत्री को ब्रीफ करें।