लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने आज कानपुर स्थित आई0आई0टी0 गेट के सामने मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस परियोजना में आई0आई0टी0 कानपुर से नौबस्ता तक निर्मित किए जाने वाले काॅरिडोर-1 के अन्तर्गत आई0आई0टी0 कानपुर के मोतीझील तक प्राथमिक सेक्शन चयनित किया गया है। इस सेक्शन की कुल लम्बाई लगभग 09 किलोमीटर है। इस परियोजना के प्रथम सेक्शन पर लगभग 2000 करोड़ रुपए की लागत आने की सम्भावना है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार में समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर शिलान्यास के समय ही निर्धारित समय-सीमा में परियोजना के उद्घाटन की तिथि तय कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम सेक्शन का कार्य 30 नवम्बर, 2021 तक पूरा होना है। यह परियोजना कानपुर के निवासियों के लिए उपयोगी और मील का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता के कल्याण व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टाॅलरेन्स की नीति अपनाते हुए किसी भी परियोजना के तहत किए जाने वाले व्यय का अनुश्रवण किया जाता है। इसी क्रम में पूर्व में हुई पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की निविदा को निरस्त करते हुए नवीन निविदा आमंत्रित की गई। इसमें लगभग 3000 करोड़ रुपए की बचत हुई और कम मूल्य के टेण्डर हुए। उन्होंने कहा कि अगले 02 माह में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1947 से वर्ष 2017 तक प्रदेश के मात्र 02 शहरों में हवाई सेवा उपलब्ध थीं। वर्ष 2017 से अब तक के मात्र पौने तीन वर्ष के कार्यकाल में 07 शहर हवाई सेवा से जुड़ चुके हैं और 11 अन्य शहरों में एयर कनेक्टिविटी का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 27 लाख लोगों को बिना किसी भेदभाव के प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है।

केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 85 किलोमीटर से अधिक मेट्रो लाइन आॅपरेशनल है। वर्तमान सरकार के कार्य वास्तवित धरातल पर दिखायी दे रहे हैं।