लखनऊ. शनिवार को अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बहुप्रतीक्षित फैसला आ गया है, फैसले के बाद जमीअत ओलमाए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने अपनी प्रतिक्रिया में सबसे पहले हिंदुस्तान के मुसलमान और देशवासियों से अपील की है कि इस फैसले को हार जीत की दृष्टि से न देखें और देश में शान्ति और सौहार्द के माहौल को बरक़रार रखे|

मौलना मदनी ने यह भी कहा कि यह फैसला हमारी उम्मीदों के अनुसार नहीं है लेकिन सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च है, उन्होंने यह अपील भी की कि मुसलमान मायूसी का शिकार न हों| अल्लाह पर भरोसा रखें और अपनी मस्जिदों को आबाद रखें| उन्होंने आगे कहा कि देश के संविधान में हमें जो अधिकार दिए हैं उनका प्रायोड करते हुए जमीअत उल्माए हिन्द ने क़ानूनी तौर पर आखरी हद तक इन्साफ की लड़ाई लड़ी है |