नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की कमान अपने बेटे चिराग पासवान को सौंप दी। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मंगलवार को हुई बैठक में इसका फैसला किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने चिराग पासवान को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुना।

एलजेपी की स्थापना 73 साल के रामविलास पासवान ने साल 2000 में की थी। बहरहाल, रामविलास पासवान पार्टी के संस्थापक-संरक्षक बने रहेंगे और उनके बेटे अध्यक्ष पद संभालेंगे। रामविलास पासवान ने चिराग को अध्यक्ष बनाये जाने की घोषण करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पार्टी चिराग के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी। पार्टी और मजबूत होगी।'

चिराग पासवान 35 साल के हैं इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में जमुई सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भी वह जमुई से सांसद चुने जा चुके हैं। साल 2014 में चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार शेखर भास्कर को 85,000 से ज्यादा मतों से हराया। वहीं, 2019 के चुनाव में चिराग ने भूदेव चौधरी को मात दी।