नई दिल्ली: बजाज ऑटो लिमिटेड की अक्टूबर महीने में कुल बिक्री 9 प्रतिशत गिरकर 4,63,208 इकाई रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 5,06,699 वाहनों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को बताया कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 2,78,776 वाहन रही। अक्टूबर 2018 में उसने 3,19,942 गाड़ियां बेची थीं।

इस दौरान , घरेलू बाजार में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 14 प्रतिशत गिरकर 2,42,516 इकाइयों पर रही , जो एक साल पहले इसी महीने 2,81,582 इकाइयों पर थी।

कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 36,260 इकाई रही। अक्टूबर 2018 में उसने 38,360 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी। इस दौरान , बिक्री में पांच प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी ने कहा कि वाहनों के निर्यात में भी कमी आई है। अक्टूबर 2019 में वाहन निर्यात एक प्रतिशत गिरकर 1,84,432 इकाई पर रहा। एक साल पहले की इसी महीने उसने 1,86,757 वाहनों का निर्यात किया था।

वहीं एक अन्य खबर में बताया गया कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अक्टूबर में 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,53,435 इकाई पर रही।एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 1,46,766 गाड़ियां बेची थीं।मारुति सुजुकी ने बयान में कहा कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में भी उसकी बिक्री 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,44,277 इकाई रही।

अक्टूबर 2018 में यह आंकड़ा 1,38,100 वाहनों पर था। ऑल्टो , वैगन आर और एस – प्रेसो समेत कंपनी की मिनी कारों की बिक्री इस दौरान 13.1 प्रतिशत घटकर 28,537 वाहन रह गई। एक साल पहले अक्टूबर महीने में यह आंकड़ा 32,835 इकाई पर था। इसी तरह स्विफ्ट , सेलेरियो , इग्निस , बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 15.9 प्रतिशत बढ़कर 75,094 इकाई हो गई , जो अक्टूबर 2018 में 64,789 इकाई थी। कंपनी की मध्यम आकार की सेडान कार सियाज की बिक्री 39.1 प्रतिशत घटकर 2,371 इकाई पर आ गई। पिछले साल इसी महीने में उसने 3,892 सियाज कारें बेची थीं।