नई दिल्ली: दिल्ली में जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि हमारे सांसदों की संख्या के आधार पर एनडीए की ओर से निमन्त्रण आता है तो हमारी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होगी। केसी त्यागी ने जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से ये बात कही।

केसी त्‍यागी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी को संख्‍या बल के आधार पर जगह मिलती है तो वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को तैयार है। राष्ट्रीय कमेटि की बैठक के बाद केसी त्यागी के बयान को आगामी बिहार विधान सभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

केसी त्‍यागी ने कहा कि लोस चुनाव के बाद मंत्रिमंडल गठन के समय जेडीयू ने एक मंत्री पद की पेशकश को इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा किअगर संसद में संख्‍या बल के अनुपात में जगह मिले तो जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार है। उन्‍होंने आगे कहा कि जेडीयू ने बिहार में एनडीए की सरकार में बीजेपी को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी दी है।