दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई जहरीली, सांस लेने तक में परेशानी

नई दिल्ली. दिवाली की रात में पटाखे चलाने के बाद से आसमान में धुंआ छा गया. सारे वातावरण में बारूद की गंध फैल गई. साथ ही हवा में धूल के कण बढ़ गये. लोगों को रात में सांस (Breath) लेने तक में परेशानी होने लगी. दमा के रोगी मॉस्क लगाकर घर के अंदर ही टहलते रहे.

रविवार शाम से ही दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिये थे, जिसके बाद से देर रात में आसमान में धुंआ छा गया. भारती मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली के लोधी रोड इलाके में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 306 पर पहुंच गया, जो बेहद खराब स्तर का माना जाता है.

वहीं नोएडा में यह स्तर 365 पर जा पहुंचा जो बेहद खराब माना जाता है. हरियाणा के गुरुग्राम में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 279 पर जा पहुंचा. इसको खराब स्तर माना जाता है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह धुंध भरी रही थी. दिवाली से पहले ही यहां की हवा में 'जहर' घुल गया था.

0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है.