मुंबई: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए आज मतगणना जारी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के जो रुझान नजर आ रहे हैं उससे एक बार फिर से बीजेपी और शिवसेना की सरकार बनती नजर आ रही है। लेकिन अभी तक के रुझानों से साफ है कि गठबंधन के बावजूद बीजेपी-शिवसेना को वैसी कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है जैसी वे उम्मीद जता रहे थे। पिछली बार जहां बीजेपी को 122 सीटें मिली थीं। वहीं, इस बार वह 100 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। जबकि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दावा कर रहे थे कि बीजेपी गठबंधन के बावजूद अकेले अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा छू लेगी। वहीं, पिछली बार के मुकाबले शिवसेना को गठबंधन का फायदा होता दिख रहा है और 63 पर आगे बढ़ने के रुझान हैं। चुनाव रुझानों से साफ है कि महाराष्ट्र में मजबूत विपक्ष की कमी का फायदा भाजपा-शिवसेना गठबंधन को मिल रहा है। 21 अक्टूबर को कराए गए मतदान में राज्य के 60.46 फीसदी लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था।

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सभी लोगों ने हमारा साथ दिया है। हम जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। बीजेपी-शिवसेना को लेकर शरद पवार ने कहा कि जनता ने 220 सीटों के दावे को स्वीकार नहीं किया। शरद पवार ने कहा कि इस बार चुनाव की मर्यादा को तोड़ा गया। एनसीपी चीफ ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी कार्यकर्ताओं ने साथ मिलकर काम किया। यह जो माहौल पैदा किया गया था कि 220 से आगे जाएंगे, उसे जनता ने खारिज किया है। इससे भी आगे जाने की हमारी कोशिश थी, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी यहां तक पहुंचने की हमें खुशी है।