लखनऊ: एवोक इंडिया फ़ाउंडेशन द्वारा इंडिया वित्तीय साक्षारता संगोष्ठी का आयोजन आज जयपुरिया मैनेजमेंट संस्थान के सभागार में किया गया । इस समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि अनूप चंद्र पाण्डेय , पूर्व चीफ सेक्रेटरी – उ.प्र. ने किया । समारोह में सम्मानीय अतिथि ओ. पी. सिंह, आई पी एस, डीजीपी उ.प्र. पुलिस एवं मुख्य वक्ता शान्तनु अवस्थी, हेड फैमिली ऑफिस, कार्वी प्राइवेट वेल्थ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता द्वारा समावेशी समृद्धि विषय पर उत्क्रष्ट कार्य करने वाली विभूतियों एवं संस्थानो को "एवोक इण्डिया – कार्वी प्राइवेट वेल्थ" फाइंनेंसिल इंक्लूजन एंड लिटरेसी लिडरसिप अवार्डस से सम्मानित किया गया ।

संगोष्ठी का उद्देश्य "वित्तीय साक्षरता से समावेशी समृद्धि" है। भारतवर्ष में समावेशी आर्थिक प्रगति एवं समृद्ध , (सतत विकास लक्ष्यों Sustainable Development Goals 2030 की प्राप्ति एवं 5 trillion dollar GDP by 2025) अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक वित्तीय साक्षरता, कौशल एवं रोजगार परक शिक्षा, उद्यमिता स्वरोजगार एवं स्टार्टअप के अवसरों का दोहन, महिलाओं की समान भागीदारी, कृषि आधारित एवं अन्य लघु सूक्ष्म व मध्यम उद्योगों का विकास सुनिश्चित करें।

तकनीक सत्रों मे देश भर के वित्तीय संस्थानो के विषय विशेषज्ञों जैसे सेबी, कार्वी प्राइवेट वेल्थ, बीएसई , नाबार्ड , इंटरकॉरप ग्रुप, सीआईआई, इकरियर, सीएससी, एएफसी, एसबीआई, पीएनबी, एक्सेस हेल्थ आदि ने भाग लिया । संगोष्ठी में चार विभिन्न विषयों पर सत्रों का आयोजन किया गया ।

व्यक्तिगत श्रेणी में डॉ अमला विद्यार्थी, लखनऊ एवं श्री मती रुपाली कुलकर्णी, नासिक संयुक्त रुप से विजेता तथा श्री अशोक बग्गा जी, कानपुर को उप-विजेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्थागत श्रेणी में नेशनल सेंटर फॉर फाइनेंसियल इज्यूकेशन, मुम्बई को विजेता तथा क्यूलॉन मैनैजमेंट एसोसिएशन, केरल को उप-विजेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री ओ. पी. सिंह जी, डी.जी.पी. उ.प्र., को उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए वित्तीय साक्षरता एवं प्रशिक्षण में की गई प्रगतिशील पहल के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।