सैयद जुनैद अशरफ किछौछवी की लोगों से अपील

लखनऊ: आल इण्डिया हुसैनी सुन्नी बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद जुनैद अशरफ किछौछवी ने राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद जैसे अतिसंवेदनशील मसअले पर कहा कि अयोध्या विवाद सिर्फ एक प्रापर्टी का नहीं बल्कि दो धर्माे के धार्मिक स्थलों से जुड़ा हुआ। जब कोई चीज़ धर्म से जुड़ जाती है उसके मानने वालों का भावनात्मक लगाव हो जाता है।। इस विवाद को लगभग 150 वर्ष हो चुके हैं। तकरीबन 15 से 20 दिन में इसका फैसला भी आ जाएगा। मेरा इन धार्मिक बुद्धिजीवियों से अपील है कि कोई को वक्तव्य देने से पहले सोचे कि समाज मेें इसका क्या असर पड़ेगा। सस्ती शोहरत हासिल करने के लिए कही यह समाज को न बांट देें। मुल्क की जीडीपी यूंही गिरी हुई है, बेरोजगारी अपने चरम पर है, कशमीरियों के मसअला अटका है, व्यापारी अपने व्यापार में उलक्षा हुआ है, त्योहारों व शादियों का सीज़न आ चुका है। एक भी चिंगारी खुशनुमा माहौल व आपसी सौहार्द को बिगाड़ सकती है। मेरा इन धर्म के ठेकेदारों से अपील है कि वह इलेक्ट्रानिक मीडिया हो या प्रिंट मीडिया मेें मुल्क को सोहादपूर्वक बनाने का ब्यान दें। सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला करे उसे खुशी से स्वीकार करें और दूसरे समाज के लोगों के प्रति प्रेमभाव बढ़ायें।