कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख सेवाएं बरक़रार रखने का किया अनुरोध

लखनऊ: कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा‘‘मोना’’ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 25000 होमगार्ड के जवानों को सेवा से निकालने का जो निर्णय लिया था वह अत्यंत दुःखद है, क्योंकि प्रदेश की कानून व्यवस्था को कायम रखने में होमगार्ड के जवानों का अहम योगदान रहता है । वे पुलिस के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी सेवायें देते हैं ।

श्रीमती आराधना मिश्रा ने कहा है कि सरकार का इरादा था कि खाली पड़े पदों को भरा जायेगा और बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा। ज़रुरत है कि होमगार्ड विभाग को अतिरिक्त धनराशि दी जाय, और जो 25000 होमगार्ड निकाले जा रहे हैं उन्हें पूर्ववत सेवा में बनाये रखा जाय, तथा उनके कार्य दिवस को कम न किया जाय । क्योंकि ये निम्न और मध्यम वर्ग के हैं, और बड़ी मुश्किल से अपने परिवार की आजीविका चला पाते हैं । इसलिए विशेष धनराशि होमगार्ड विभाग को दी जायं, और 25000 होमगार्डो को पूर्ववत सेवा में बनाये रखा जाय ।