उत्तर प्रदेश के 11 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में 21 अक्टूबर को मतदान होना है, इन 11 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैण्ट विधानसभा को एक VIP सीट माना जाता है| इससे पहले इस सीट से श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी विधायक थी जिनके भाजपा सांसद बनने के बाद यह सीट रिक्त हुई और इस सीट को बचाने के लिए जहाँ भाजपा भरसक प्रयास कर रही है वहीँ बसपा समेत दूसरी प्रमुख पार्टियां भी पूरा ज़ोर लगा रही हैं| इस सीट से बहुजन समाज पार्टी ने श्री अरुण द्विवेदी को चुनावी मैदान में उतारा है| instankhabar.com के ब्यूरो चीफ़ तौक़ीर सिद्दीक़ी के साथ हुई बात चीत में उन्होंने बड़े विस्तार से अपने चुनावी अभियान के बारे में बात की|

अपने चुनावी अभियान की अब तक की गति से तरह संतुष्ट और आत्मविश्वास से भरे नज़र आये श्री दिवेदी ने बताया कि पार्टी काडर और पार्टी नेता जी जान से जुटे हुए हैं और उनको पूरा विश्वास कि प्रदेश की सरकार और भाजपा से उनकी पार्टी मज़बूती से लड़ेगी | क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जब उनसे बात की गयी तो श्री द्विवेदी ने कहा कि विकास का अनुमान आप इस बात से लगा लीजिये कि लखनऊ में डेंगू की शुरुआत इसी विधानसभा क्षेत्र से होती है, समस्याओं का अम्बार है यहाँ| प्रदेश की राजधानी होने के बावजूद आज भी इस विधान सभा क्षेत्र में सीवर लाइन नहीं पड़ी है, थोड़ी सी बरसात से ही यहाँ जलभराव हो जाता है, नालियां बजबजाती हैं| उन्होंने वादा किया की जीत के बाद मेरी पहली प्राथमिकता सीवर लाइन डलवाने की होगी |

योगी सरकार के कामकाज पर बात करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्र की जनता सरकार से बहुत नाराज़ है और यह नाराज़गी EVM के द्वारा बाहर आएगी| उन्होंने कहा कि इस सरकार का तो भगवान् ही मालिक है| अपराध खत्म करने, क़ानून व्यवस्था सुधारने के नाम पर सत्ता में आयी इस सरकार ने प्रदेश को अपराध प्रदेश बना दिया है|