मोहनलालगंज क्षेत्र में लगा "निःशुल्क टी०बी० निवारण तथा श्वांस रोग जागरूकता, संवाद एवं जांच शिविर"

लखनऊ: जिन्दा इच्छा शक्ति से सबकुछ सम्भव है, मरी हुई इच्छा शक्ति से कुछ भी सम्भव नहीं है l जो भी देश नशे का शिकार होगा वहाँ बीमारियां ज्यादा होंगी l यह विचार शिविर के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने आज यहां ग्राम- बेगरिया, पोस्ट- बरावनकला, काकोरी में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, चेस्ट केयर एंड रिसर्च सोसाइटी तथा यू०पी०टी०बी० ऐसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "निःशुल्क टी०बी० निवारण तथा श्वांस रोग जागरूकता, संवाद एवं जांच शिविर" में व्यक्त किये l सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र को वर्ष 2020 तक टी०बी० मुक्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टी०बी० निवारण शिविर तथा जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की l उन्होनें प्रो० (डॉ०) राजेंद्र प्रसाद तथा उनके सहयोगी चिकित्सकों व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया l

हर्ष वर्धन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने बताया कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, चेस्ट केयर एण्ड रिसर्च सोसाइटी तथा यू०पी०टी०बी० एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रो0 (डॉ०) राजेंद्र प्रसाद की प्रेरणा से "निःशुल्क टी०बी० निवारण तथा श्वांस रोग जागरूकता, संवाद एवं जांच शिविर" का आयोजन हुआ है l श्री अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 227 लोगों के ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ब्लड शुगर तथा पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट की जांच की गयी l

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त 'चेस्ट स्पेशलिस्ट' प्रो० (डॉ०) राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि फेफड़े शरीर का अत्यन्त महत्वपूर्ण अंग होते हैं l इनको स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने से श्वास से सम्बंधित बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है l श्वास रोगों की बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता के द्वारा बहुत बड़ा बदलाव लाया जा सकता है l उन्होनें कहा कि किसी भी रूप में तम्बाकू का सेवन करने से मानव शरीर बहुत सी बीमारियों, विशेष रूप से फेफड़ों की बीमारियों, से ग्रस्त हो जाता है l लोगों में जागरूकता लाकर और तम्बाकू का सेवन रोककर स्वस्थ जनमानस का निरोगी समाज विकसित किया जा सकता है l

इस मौके पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के क्रानिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ (सी०ओ०पी०डी०) के प्रोफेसर डॉ० आर०ए०एस० कुशवाहा ने कहा कि भविष्य के शिविर आयोजनों में यह सुनिश्चित किया जाएगा जनमानस को जांच तथा परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई जायेगी I

लोहिया इंस्टिट्यूट के डॉ० निखिल गुप्ता ने बताया कि शरीर में कई बीमारियों के कारण सांस फूलने की शिकायत मरीजों में पायी जाती है l इसलिए आवश्यक हो जाता है कि रोग की पहचान कर इलाज किया जाए l

किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविधालय के डॉ० संतोष कुमार ने सांस की बीमारियों से सम्बंधित टीकाकरण के विषय में आवश्यक जानकारियां दीं l उन्होनें बताया कि बच्चों के टीकाकरण में अब ऐसी दवाइयां उपलब्ध हैं जिनसे उनकी सांस की बीमारियों के रोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है I

मुख्य अतिथि सांसद कौशल किशोर, विशिष्ट अतिथि विधायिका मलिहाबाद जयदेवी, चिकित्सक प्रो० (डॉ०) राजेंद्र प्रसाद, प्रो० (डॉ०) आर०ए०एस० कुशवाहा, डॉ० वेद प्रकाश, डॉ० निखिल गुप्ता, डॉ० संतोष कुमार, डॉ० पूरन चन्द्र तथा यू०पी०टी०बी० एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस, आर०सी० त्रिपाठी को प्रतीक चिन्ह प्रस्तुत कर सम्मानित किया गया I कार्यक्रम का संचालन हर्ष वर्धन अग्रवाल ने किया I

इस अवसर पर विधायिका, मलिहाबाद जयदेवी, यू०पी०टी०बी० एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस, आर०सी० त्रिपाठी, डॉ० पूरन चन्द्र, मो० इक़बाल, राजीव टंडन, के०जी०एम०यू० के रेजीडेन्ट डॉक्टर्स तथा ल्यूपिन (Respira) के लोग उपस्थित रहे I