नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर साफ किया है कि भारत ने अमेरिकी की राजनीति में निष्पक्ष रूप से भागीदारी निभाई। प्रधानमंत्री ने किसी व्यक्ति विशेष के लिए प्रचार नहीं किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया था, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड भी शामिल हुए थे। ट्रंप के इस कार्यक्रम में शामिल होने को आने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारतीय समुदाय के लोगों का समर्थन जुटाने की तरह देखा गया। विपक्ष का ये भी कहना है कि पीएम मोदी ने 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 'अबकी बार ट्रंप सरकार' का नारा देकर डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रचार भी किया।

विदेश मंत्री वॉशिंगटन डीसी के तीन दिन के दौरे पर हैं। भारतीय पत्रकारों ने सोमवार को जयंशकर से पूछा कि पीएम मोदी ने 'हाउडी मोदी' के जरिए ट्रंप के लिए कैंपेनिंग की? इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'नहीं। उन्होंने (पीएम मोदी) ऐसा कुछ नहीं कहा। मुझे लगता है कि पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में जो भी कहा उसे बहुत सावधानी से समझने की आवश्यकता है। मेरी समझ में पीएम मोदी पिछले चुनाव की बात कर रहे थें, क्योंकि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए कैंपेनिंग करते हुए खुद ट्रंप ने अबकी बार ट्रंप सरकार स्लोगन का उपयोग किया था।'

विदेश मंत्री ने कहा, 'ऐसे में हमें पीएम मोदी की बातों का गलत अर्थ नहीं निकालना चाहिए। मेरी समझ से ऐसा करके आप किसी का भला तो नहीं करेंगे।' उन्होंने कहा, 'अमेरिका के साथ भारत का नजरिया बेहद निष्पक्ष रहा है। हमें समझना चाहिए कि अमेरिका में जो भी हो रहा है, ये उनकी राजनीति का हिस्सा है, न कि भारत का।'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हौसलाअफजाई की। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के लोकप्रिय नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' की तर्ज पर कहा कि अमेरिका में अबकी बार, ट्रंप सरकार। इसके तुरंत बाद भारत में विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी पर ट्रम्प के उम्मीदवार का समर्थन करने का आरोप लगाया। सत्तारूढ़ भाजपा ने इससे इनकार किया है।