न्‍यूयार्क : कश्‍मीर पर हर तरफ से निराशा हाथ लगने के बाद पाकिस्‍तान का एक नया ड्रामा संयुक्त राष्‍ट्र में दिखा। यूएन महासभा के सत्र से इतर यहां कई नेताओं की द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें हो रही हैं तो विभ‍िन्‍न क्षेत्रीय संगठनों के नेता भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में न्‍यूयार्क में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के विदेश मंत्रियों की बैठक भी हुई, जिसमें पाकिस्‍तान सिर्फ भारत की मौजूदगी की वजह से कुछ समय के लिए नदारद रहा।

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी उस वक्‍त सार्क के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए पहुंचे, जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपना संबोधन देने के बाद वहां से निकल चुके थे। हालांकि जयशंकर के संबोधन के दौरान पाकिस्‍तान इस बैठक में शामिल नहीं हुआ, पर इस दौरान भी भारतीय विदेश मंत्री ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्‍तान पर करारा चोट किया।