नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की। ट्रंप को 'जाहिल' बताते हुए ओवैसी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को भारतीय इतिहास की कोई जानकारी नहीं है। ओवैसी ने दावा किया कि ट्रंप के बयान ने भारत की विरासत का अपमान किया। औवैसी ने कहा कि ट्रंप दोहरा रवैया अपना रहे हैं और उनके 'गेम' को समझने की जरूरत है।

ओवैसी ने बुधवार को कहा, 'ट्रंप को हमारे स्वतंत्रता संघर्ष के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मोदी 'फादर ऑफ द नेशन' नहीं हो सकते क्योंकि आप उनकी तुलना महात्मा गांधी से नहीं कर सकते। यहां तक कि जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे कद्दावर राजनेताओं को इस तरह की उपाधि से नहीं नवाजा गया।'

एआईएमआईएम नेता ने कहा, 'मैं यह उनकी बुद्धिमत्ता पर छोड़ता हूं लेकिन मैं यह स्वीकार नहीं करूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि ट्रंप ने जो कहा है कि प्रधानमंत्री उसके बारे में स्पष्टीकरण देंगे।' ट्रंप द्वारा पीएम मोदी की तुलना संगीतकार एल्विस प्रेस्ली से करने पर ओवैसी ने कहा, 'दोनों के बीच एक हल्की समानता है। प्रेस्ली अपने गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। मोदी भी अपने भाषणों से लोगों को सम्मोहित कर देते हैं लेकिन मोदी की तुलना प्रेस्ली से कर मैं अपने प्रधानमंत्री का सम्मान कम नहीं करना चाहता।'

ओवैसी ने कहा, 'पत्रकारों के सात बातचीत के दौरान ट्रंप माइंडगेम खेल रहे थे। वह दोहरा रवैया अपना रहे हैं। उन्होंने दोनों मोदी एवं इमरान खान की प्रशंसा की है। हमें डोनाल्ड ट्रंप के गेम को समझने की जरूरत है।' बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की तुलना रॉक स्टार एल्विस प्रेस्ली से की। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में लोगों के उत्साह एवं गर्मजोशी का जिक्र करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'एनआरजी स्टेडियम में लोगों का उत्साह जबर्दस्त था। पीएम मोदी अमेरिका रॉक स्टार एल्विस की तरह हैं।'