श्रेणियाँ: खेल

बुमराह टेस्ट सीरीज से बाहर, कमर में हुआ फ्रैक्चर

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमर में फ्रैक्चर हो गया है और वो दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

जसप्रीत बुमराह की लोअर बैक में फ्रैक्चर की असल वजह तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन आमतौर पर ऐसी चोट ज्यादा गेंदबाजी करने की वजह से लगती है. बता दें जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका में अपना डेब्यू करने से लेकर अब तक चोट के चलते केवल तीन ही टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. 15 में से 12 टेस्ट खेलने के बावजूद बुमराह ने 451.5 ओवर की गेंदबाजी की है. यह मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के बाद सभी भारतीय गेंदबाजों में सबसे अधिक है.

शमी ने बुमराह से चार ओवर ही अधिक गेंदबाजी की है लेकिन शमी ने सभी 15 टेस्ट में हिस्सा लिया है. जनवरी 2018 के बाद से दुनिया भर के तेज गेंदबाजों में बुमराह का नंबर पैट कमिंस, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोश हेजलवुड के बाद आता है. इन सभी ने बुमराह से अधिक गेंदबाजी की है. मगर इन सभी ने बुमराह से अधिक मैच भी खेले हैं. बुमराह ने प्रति टेस्ट जहां 38 ओवर फेंके हैं. इस मामले में सिर्फ हेजलवुड ही उनसे आगे हैं जिन्होंने प्रति टेस्ट 39 ओवर गेंदबाजी की है.

जसप्रीत बुमराह के साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने का मतलब ये है कि अब उन्हें भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट खेलने के लिए और इंतजार करना होगा. बता दें जसप्रीत बुमराह ने अबतक 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 62 विकेट झटके हैं. बुमराह ने ये सभी टेस्ट विदेश में खेले हैं. हाल ही में बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट में 13 विकेट चटकाए थे, जिसमें उन्होंने दो बार फाइव विकेट हॉल लिए थे. इसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी.

बता दें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होगा. सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 10 अक्तूबर से पुणे में होगा. सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 अक्तूबर से रांची में होगा.

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024