लखनऊ: इन दिनों ताबड़तोड़ मुक़दमों से चर्चा का केंद्र बने प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं चर्चित सपा नेता आजम खां पीसीएस के इंटरव्यू में भी छाए रहे। इंटरव्यू में पूछा गया, आज़म खां पर कुल कितने मुकदमे दर्ज हैं और उन पर कौन-कौन से गंभीर आरोप लगे हैं? इसके अलावा अयोध्या विवाद पर भी प्रश्न पूछे गये। विशेषज्ञों ने पूछा कि यह विवाद किसके-किसके बीच चल रहा है? अभ्यर्थियों से चंद्रयान-टू से जुड़े सवाल भी किये गये। विशेषज्ञों ने पूछा कि पीएसएलवी और जीएसएलवी में क्या अंतर है?

अंतरराष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव पर चल रहे मुकदमे से जुड़े सवाल भी पीसीएस के अभ्यर्थियों से पूछे गए। मॉब लिंचिंग क्या है? मिशन शक्ति क्या है? बीआरआई क्या है? जैसे सवाल सामने आये।

विशेषज्ञों ने जानना चाहा कि आनंदपुर साहिब गलियारा सिखों के लिए क्या महत्व रखता है? पाकिस्तान इसका क्या रणनीतिक उपयोग कर सकता है? अमेरिका-चीन ट्रेड वार को लेकर पूछा गया कि भारत के लिए इसका क्या महत्व है? अभ्यर्थियों से आर्थिक मंदी की वजह, अनुच्छेद 16 एवं 18, अनुच्छेद 370, ब्लू इकॉनमी और आर्गेनिक थ्योरी ऑफ सोसाइटी से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए।

कुछ अभ्यर्थियों के इंटरव्यू काफी कम वक्त में ही समाप्त हो गए। पीसीएस 2017 में सफल 2029 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 30 सितम्बर तक लगातार चलेगा। रविवार को छुट्टी के दिन भी इंटरव्यू होंगे। पीसीएस 2017 में डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी समेत 27 प्रकार के 676 पद हैं। दो प्रकार के पदों को छोड़कर 25 प्रकार के 655 पदों के लिए इंटरव्यू होना है।