संबलुपर. देश में 1 सितंबर 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है. इस एक्ट के तहत देश में यातायात नियमों का का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. इस कड़ी में ओडिशा में अब तक का सबसे बड़ा चालान काटा है. संबलपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक ट्रक के मालिक को 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ओडिशा परिवहन विभाग ने 7 ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के तहत ट्रक मालिक को चालान की रसीद सौंपी है.