वित्त मंत्री ने माना पटरी से उतरी हुई थी अर्थव्यवस्था, कहा- लाइन पर आ रही है

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है। नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री ने देश के आर्थिक हालात पर चर्चा की। सीतारमण ने सुस्त पड़ चुकी अर्थव्यवस्था में जान डालने के लिए कई एलान किए। इस दौरान उन्होंने कहा हमारा फोकस होम बॉयर्स और टैक्स रिफॉर्म पर है।

सीतारमण ने टैक्‍सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए एलान किया कि ‘छोटे डिफॉल्‍ट में अब आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा। ऐसे टैक्‍स डिफॉल्‍टर्स पर कार्रवाई के लिए सीनियर अधिकारियों की मंजूरी जरूरी होगी जिनका टैक्स डिफॉल्‍ट 25 लाख रुपए होगा।’

उन्होंने आगे कहा ‘अप्रैल-जून में इंडस्ट्री के रिवाइवल के संकेत मिले हैं। निर्यात बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। 19 सितंबर को बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी बैंकों के प्रमुखों संग बातचीत की जाएगी। अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं।’

वित्त मंत्री ने आगे कहा ‘2018-19 के मुकाबले 2019-20 में अर्थव्यवस्था मजबूत है। महंगाई दर चार फीसदी से नीचे है और महंगाई नियंत्रण में है।इस महीने के अंत तक ऑटोमेटेड जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड सिस्टम पूरी तरह से तैयार होगा। हाल ही में घोषित की गई आंशिक क्रेडिट गारंटी योजना के शुरू होने से नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) को फायदा पहुंचा रहा है।’

बता दें कि वित्त मंत्री की यह चार दिन के भीतर दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। मंगलवार (10 सितंबर 2019) को चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई सुस्ती के लिए ओला-ऊबर जैसकी कैब सर्विस को जिम्मेदार बताया था। उनके इस तर्क के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फजीहत हुई थी।