नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित किए जाने की निंदा की है। बता दें कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बापू की प्रतिमा को खंडित किया गया था। प्रियंका ने निंदा करते हुए शनिवार (14 सितंबर) को कहा कि महापुरुषों की मूर्तियों पर हमले करके कोई उनकी महानता को जरा भी कमतर नहीं कर सकता। बता दें कि कुछ दिन पहले सहारनपुर में बाबासाहेब आम्बेडकर की एक प्रतिमा को भी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ा गया था। इन प्रतिमाओं के तोड़े जाने पर बयान देते हुए प्रियंका ने यह बात कही है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की कोतवाली उरई क्षेत्र के गांधी इंटर कॉलेज में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। मामले में ए एसपी अवधेश सिंह ने बताया कि प्रतिमा को फिर से स्थापित कर दिया गया है। वहीं इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरु है। पुलिस ने जल्द ही प्रतिमा खंडित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।