लखनऊ: कोलकाता के अंकुर कर्मकार एवं महाराष्ट्र के जयकुमार कटरे ने एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर में चल रहे नेशनल काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर के एकसिलेंस इन आर्किटेक्चरल थिसिस (पूर्व स्नातक) तथा आर्किटेक्चरल हेरिटेज के दस्तावेजीकरण उत्कृष्टता-जोन 2 अवार्ड को अपने नाम कर लिया। अंकुर ओमदयाल स्कूल ऑफ़ आर्किटैक्चर, कोलकाता के और जयकुमार स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एण्ड आर्किटैक्चर महाराष्ट्र के विद्यार्थी हैं।

नेशनल काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर के इस प्रतिष्ठत सम्मान के चयन कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष एमिटी स्कूल ऑफ़ आर्किटैक्चर एण्ड प्लानिंग, एमिटी विश्वविद्यालय में किया गया। नेशनल काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर जोन 2 के अंर्तगत देश के 82 आर्किटेक्चर विद्यालय और महाविद्यालय आते है।

तीन दिन चले इस कार्यक्रम में कंजरवेशन वास्तुशास्त्री आर्किटेक्ट कविता जैन, जयपुर, आर्किटेक्ट शंकर नारायण, हैदराबाद, आर्किटेक्ट संजयोत साह बैंगलौर, डा. संध्या मंजूनाथ, हैदराबाद और डा. रेखा जेट्टी, बंगलुरू बतौर ज्यूरी मेंमबर शामिल हुए और विजेताओं का चयन किया।

कार्यक्रम के तीसरे दिन आज एमिटी विवि. लखनऊ परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में इन विजेताओं की घोषणा की गई एवं इन्हें पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅं वंदना सहगल डीन, फैकल्टी ऑफ़ आर्किटेक्चर संकाय, एकेटीयू, काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर के अध्यक्ष वास्तुविद, विजय गर्ग, डाॅं सुनील धनेश्वर, प्रति कुलपति एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर, प्रो. जगबीर सिंह, निदेशक एमिटी स्कूल ऑफ़ आर्किटैक्चर एण्ड प्लानिंग, आयोजन के समन्वयक डाॅं अरून कपूर और दीप्ति पांडे राणा शरत के अन्य प्रख्यात वास्तुकार और विभिन्न आकिटेक्चर संस्थानों के शिक्षाविद उपस्थित रहे।

काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर जोन 2 में पूरे भारत में आर्किटेक्चर के लगभग 82 संस्थान हैं। इन सभी संस्थानों के विद्र्यािथयों ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रस्तुत किया। जिसमें एक कठिन चयन प्रक्रिया के उपरान्त दो विजेता घोषित किए गए।