नई दिल्ली:प्रो कबड्डी लीग 2019 के 84वें मुकाबले में कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स का आमना-सामना हुआ। यह मैच बेहद रोमांचक भरा रहा जो 32-32 अंकों के साथ अंत में बराबरी पर पहुंचा। पूरे मैच में कभी हरियाणा का तो कभी जयपुर का पलड़ा भारी दिखा। हरियाणा स्टीलर्स अंक तालिका में 14 मैचों में 9 जीत के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है, वहीं जयपुर 14 मैचों में 7 जीत के साथ सातवें स्थान पर ही है। इस मुकाबले में जयपुर को 16 रेड प्वाइंट्स, 10 टैकल प्वाइंट्स, 4 आलआउट और 2 एक्स्ट्रा प्वाइंट्स मिले। वहीं, हरियाणा को 17 रेड प्वाइंट्स, 13 टैकल प्वाइंट्स और 2 आलआउट प्वाइंट्स मिले। इस मैच में जयपुर के कप्तान दीपक निवास हुडा ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाते हुए 14 प्वाइंट हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। इसके अलावा डिफेंडर संदीप धुल ने 5 और रेडर निलेश सालुंके ने तीन अंक अर्जित किए।

हरियाणा की ओर से विकास कंडोला ने 7 अंक बटोरे। इसके अलावा रवि कुमार, प्रशांत कुमार राय और सुनील ने 5-5 अंक बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। हरियाणा के कप्तान धर्मराज चेरलाथन ने तीन अंक अपने नाम किए। 35वें मिनट में हरियाणा के ऑल आउट होने के बाद जयपुर के पास जीत का मौका था। दीपक हूडा ने सुपर 10 एवं संदीप धुल ने डिफेन्स में हाई 5 पूरा किया और टीम को बढ़त भी दिला दी थी, लेकिन अंत में हरियाणा स्टीलर्स ने मैच गंवाया नहीं और प्रशांत कुमार राय के अंतिम रेड के अंक से मैच बराबर करवा लिया।