नई दिल्ली: होंडा ने अपना पहला बीएस 6 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी बीएस6 फीचर वाली नई एक्टिवा 125 लॉन्च की है। नई एक्टिवा तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, एलॉय और डिलक्स में उपलब्ध है। जिसमें एक्टिवा 125 स्टैंडर्ड की कीमत 67,490 रुपए है, जबकि एलॉय और डिलक्स की कीमत 70,990 रुपए और 74,490 रुपए क्रमशः है। इसका मतलब है कि स्कूटर का बेस वेरिएंट मौजूदा एक्टिवा 125 के टॉप स्पेक डिस्क वेरिएंट से 2478 रुपए ज्यादा कीमत में आता है।

मौजूदा एक्टिवा 125 के टॉप स्पेक वेरिएंट की कीमत 65,012 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इस महीने की शुरुआत में एक्टिवा 125 बीएस 6 के कुछ फीचर लीक हुए थे। जिसके मुताबिक नई एक्टिवा में 124 सीसी का बीएस 6 इंजन होगा, जो 6500 आरपीएम पर 8.1 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करेगा। नए इंजन की ये क्षमता मौजूदा इंजन से कुछ कम है, जो 6500 आरपीएम पर 8.52 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करता है।

मौजूदा मॉडल जहां कार्बोरेटर इंजन पर काम करता है, नई एक्टिवा में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो ज्यादा बेहतर फ्यूल इफिसियंसी के साथ आती है। इस स्कूटर की लॉन्चिंग के मौके पर होंडा ने बताया कि उन्होंने स्कूटर को और बेहतर बनाने के लिए 26 पेटेंट फाइल किए हैं। पिछले मॉडल के मुकाबले इस स्कूटर में नॉइस लेस स्टार्टर सिस्टम दिया गया है।

इसके अतिरिक्त स्कूटर में डिजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन और एक आईडीएलई स्टार्ट स्टॉप सिस्टम मिलता है। नए इंस्ट्रूमेंट कलस्टर पर रियल टाइम फ्यूल इफिसियंसी और रेंज की जानकारी भी नजर आती है। इसके अतिरिक्त स्कूटर में साइड स्टैंड डाउन इंडिकेटर, फ्रंट ग्लोव बॉक्स और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप दिया गया है।

नई एक्टिवा 125 चार नए रंग में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट की की कीमत 67,490 रुपए है। उम्मीद है कि ऐसी ही बढ़ोतरी सभी सेगमेंट में देखने को मिलेगी। नई एक्टिवा 125 तीन साल की वारंटी के साथ आएगी, जिसे बढ़ाया जा सकता है।