लखनऊ: लक्ष्य की महिला टीम ने "घर घर भीम चर्चा" अभियान के तहत लक्ष्य कमांडर एडवोकेट रजनी सोलंकी के नेतृत्व में एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के मोहल्ला कमलावाद बढौली में स्थित प्रेमलता जी के निवास पर किया |

बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के विचार समानता पर बल देते है अर्थात बाबा साहब ने देश के सभी नागरिको को एक नजर से देखा है चाहे वो किसी भी धर्म, जाति, क्षेत्र, लिंग अदि से सम्बंधित हो | वो हमेसा मानवता व् समानता में विश्वास रखते थे और वे किसी भी प्रकार के भेदभाव व् शोषण के बहुत खिलाफ थे | उंनका जीवन हमेशा मानव उत्थान के लिए समर्पण रहा | हमें (बहुजन समाज) व् महिलाओ को उनके प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए क्योकि आज जो भी मानवीय अधिकार हमें मिले है वो बाबा साहब के अथक प्रयास का ही परिणाम है यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने भीम चर्चा के दौरान कही |

लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि वो अपने घरो से बहार निकलकर दूसरे लोगो के घर घर जाकर बाबा साहब के इन महान विचारो को पहुचायें ताकि बहुजन समाज के लोग अपने महापुरुषों के योगदान को अच्छे से समझ सके और बाबा साहब के समानता वाले इस विचार को मजबूती मिल सके और मानव मानव हो सके |

इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर एडवोकेट रजनी सोलंकी, शशि सिंह, संघमित्रा गौतम, बबिता सेन, स्तुति सोलंकी, अर्चना रावत, पार्वती, रेखा, आशा देवी, अनीता, सुमन रावत, प्रेमलता, सोनी, रूचि गौतम व् मनीष सोलंकी ने हिस्सा लिया |