इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को युद्ध की गीदड़भभकी दी है। पाकिस्तान के रक्षा और शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाक आर्मी चीफ जरनल कमर जावेद बाजवा ने कश्मीर राग अलापते हुए कि कश्मीर में जुल्म हो रहे हैं। पाक आर्मी चीफ ने कहा कि कश्मीर मसले का हल वहां की जनता की ईच्छा के अनुरूप होना चाहिए और ऐसा नहीं होता है तो हम कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से ही पाकिस्तान लगातार बौखलाया हुआ है। शुक्रवार को पाक आर्मी के मुख्यालय रावलपिंडी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल बाजवा ने कहा, 'कश्मीरों के हकों पर हमला किया है जो हमारे और आर्मी के लिए चैलेंज है। पाकिस्तान और कश्मीरियों के दिल एक साथ धड़कते हैं। हम कश्मीरियों के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। हम आखिरी गोली, आखिरी सिपाही और आखिरी सांस तक लड़ेंगे और इसके लिए हम हर हद तक जाने को तैयार हैं।'

यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने इस तरह की धमकी दी हो उसके प्रधानमंत्री से लेकर कई मंत्री भारत को युद्ध ही नहीं परमाणु युद्ध की धमकी दे चुके हैं। इससे पहले इमरान खान ने भी आज जम्मू कश्मीर को लेकर कई ट्वीट किए। आपको बता दें कि जब से भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया है तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान कश्मीर मसले को कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की नाकाम कोशिश भी कर चुका है और हर जगह से उसे निराशा ही हाथ लगी है।