नई दिल्ली: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी पिछले 4 दिनों से उनसे लगातार पूछताछ कर रही थी, मंगलवार को आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में आयकर विभाग की एक चार्जशीट (अभियोजन शिकायत) के आधार पर शिवकुमार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। बेंगलुरू की विशेष अदालत में दाखिल इस आरोपपत्र में शिवकुमार पर करवंचन और हवाला के जरिए करोड़ों रुपए का लेनदेन करने का आरोप लगाया गया है।

कर्नाटक विधानसभा के सदस्य शिवकुमार 30 अगस्त को पहली बार ईडी के सामने पेश हुए थे। शुक्रवार को चार घंटे और शनिवार को आठ घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। सोमवार को भी वो ईडी के सामने पेश हुए।