नई दिल्ली: असम में अंतिम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) सूची प्रकाशित कर दी गई है। एनआरसी को ऑनलाइन जारी किया गया है। एनआरसी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि अंतिम एनआरसी में 3.11 करोड़ आवेदकों के नाम शामिल हैं और 19.07 लाख इससे बाहर हैं। आवेदन रसीद संख्या (ARN) का इस्तेमाल कर लोग अपने नाम ऑनलाइन देख सकते हैं। पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गुवाहाटी सहित संवेदनशील स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। राज्य पुलिस बलों के अलावा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बलों की 218 कंपनियों को भी तैनात किया गया है।

इससे लाखों लोगों के भाग्य का फैसला होगा क्योंकि सूची असम में रहने वाले उन नागरिकों को अलग कर देगी जिन्होंने 1971 के बाद बांग्लादेश से अवैध रूप से राज्य में प्रवेश किया था। गृह मंत्रालय ने हालांकि स्पष्ट किया कि एनआरसी में किसी व्यक्ति का नाम शामिल न करने से उसे 'विदेशी' घोषित नहीं किया जाएगा। इस कदम के दूरगामी निहितार्थों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया है। सोनोवाल ने कहा कि जिन लोगों के नाम प्रस्तावित एनआरसी से बाहर रखे गए हैं, उन्हें अपील दायर करने का मौका मिलेगा और विदेशी ट्रिब्यूनल में सुना जाएगा।