लखनऊ: अविजय चेस अकादमी में खेली जा रही राम शरण अघौलिया जन्मशताब्दी स्मारक शतरंज टूर्नामेंट के पांचवे चक्र की समाप्ति तक आरिफ अली, पवन बाथम एवं रवि शंकर को संयुक्त बढत प्राप्त हो गयी है। जबकि मयंक पाण्डेय 4 अंकों सहित दूसरे स्थान पर चल रहे है। प्रतियोगिता के पांचवे चक्र में प्रथम टेबल पर रवि शंकर तथा पवन बाथम के बीच बाजी बराबरी पर छूटी। द्वितीय टेबल पर अनुभवी आरिफ अली नें जूनियर तनिष्क गुप्ता से कांटे के मुकाबले में पूरा अंक हासिल किया। जबकि मयंक और कृष्णा के बीच बाजी बराबरी पर छूटी।

आरिफ अली, पवन बाथम तथा रवि शंकर 4.5 अंक सभी। मयंक पाण्डेय 4 अंक, के0के0 खरे, फारुख इमामुददीन, कृष्णा, पृथ्वी सिंह, सनी कुमार सोनी, स्कन्द त्रिपाठी, विजय रवि तथा डेविड युंग 3.5 अंक सभी।