श्रेणियाँ: उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों का बेल मिलने पर ‘हीरो’ जैसा स्वागत

बुलंदशहर: स्याना हिंसा के मामले में जिला कारागार में बंद जीतू फौजी, बजरंग दल के पूर्व जिलाध्यक्ष उपेंद्र राघव, शिखर अग्रवाल समेत सात आरोपी जमानत पर रिहा हो गए। सभी आरोपी बीते आठ माह से जिला कारागार में बंद थे। उनके जेल से बाहर आते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं परिजनों ने फूल-मालाएं पहनाकर 'हीरो' की तरह स्वागत किया। स्याना हिंसा के मामले में जल्द ही कुछ अन्य आरोपियों की भी रिहाई की उम्मीद जताई जा रही है।

3 दिसंबर 2018 को स्याना क्षेत्र के गांव महाव के जंगल में गोकशी की घटना के बाद बवाल हो गया था। गोकशी को लेकर गुस्साएं लोगों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। पथराव-फायरिंग के दौरान गोली लगने से स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह और गांव चिंगरावठी के युवक सुमित की मौत हो गई थी।

इस मामले में स्याना की चिंगरावठी चौकी प्रभारी की ओर से 27 नामजद और 50-60 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या, हिंसा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले की एसआईटी जांच की गई, जिसमें हिंदूवादी नेताओं समेत 44 आरोपियों को जेल भेजा गया। इस मामले में जीतू फौजी समेत 14 आरोपियों को हिंसा के मामले में जमानत मिल गई, किंतु राजद्रोह के केस में जमानत न हो पाने के कारण उनकी रिहाई नहीं हो सकी थी।

बीते दिनों इन आरोपियों को राजद्रोह के केस में भी जमानत मिल गई। हाईकोर्ट से जमानत का आदेश जारी होने के बाद बुलंदशहर न्यायालय में दाखिल कराया गया। इसके बाद जमानतियों का वैरीफिकेशन हुआ। जमानतियों के वैरीफिकेशन के बाद शनिवार रात को छह आरोपियों की रिहाई हो गई, जबकि एक अन्य आरोपी राजकुमार निवासी गांव महाव की बीते दिन रिहाई हो गई।

अधिवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि जिला कारागार से रिहा होने वाले आरोपियों में राजकुमार के अलावा उपेंद्र राघव पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव गनौरा नंगली थाना खानपुर, जितेंद्र उर्फ जीतू फौजी पुत्र राजपाल निवासी गांव महाव, हेमू उर्फ हेमराज पुत्र नवाब निवासी गांव चिंगरावठी, रोहित राघव पुत्र रामौतार राघव निवासी गांव बरौली, सौरभ पुत्र जसवीर निवासी गांव खाद मोहननगर एवं शिखर अग्रवाल पुत्र रंजीत सिंह निवासी मोहल्ला जवाहर गंज पट्टी, स्याना शामिल हैं। इनमें उपेंद्र राघव बजरंग दल के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। अधिवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि स्याना हिंसा के मामले में सात आरोपियों की रिहाई हो गई है, जबकि अन्य कुछ आरोपियों का एक-दो दिन में वैरीफिकेशन होने के बाद रिहाई की उम्मीद है।

Share

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024