रियल्टी टीवी शो बिग बॉस 11 फेम एक्ट्रेस अर्शी खान कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। 6 महीने पहले ही कांग्रेस की सदस्यता लेने वाली एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और मॉडल अर्शी ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर अपने इस्तीफा का एलान किया है। अर्शी ने कहा ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बढ़ते काम के वजह से मेरे लिए यह संभव नहीं है कि सक्रिय रूप से राजनीति में भाग ले सकूं। इसलिए मैं इंडियन नेशनल कांग्रेस से इस्तीफा दे रहीं हूं।’

उन्होंने आगे कहा ‘मैं अपने देश से प्यार करती रहूंगी और सामाजिक कारणों और परोपकार के लिए प्रतिबद्ध रहूंगी। इसके साथ ही मैं समाज के हाशिए पर बैठे वर्ग के लिए न्याय के लिए खड़ी रहूंगी। मेरी आने वाली फिल्मों, वेबसीरीज और संगीत वीडियो मेरे इस्तीफे की वजह है इसके अलावा और कोई वजह नहीं। मैं भारतीय सिनेमा में एक अभिनेत्री और एंटरटेनर के तौर पर मजबूत छाप छोड़ने के लिए उत्सुक हू। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।’

मालूम हो कि अर्शी ने कांग्रेस में शामिल होने पर कहा था कि वह महाराष्ट्र कांग्रेस की उपाध्यक्ष के रूप में पार्टी जॉइन कर रही हैं। कांग्रेस ने खुद मुझे इस पोस्ट के लिए ऑफर दिया। पार्टी को भी यूथ की जरूरत है, जो बेबाकी से बोल सकते हैं।’ अर्शी खान बिग बॉस 11 के घर में पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। भोपाल में जन्मीं एक्ट्रेस ने मॉडल के तौर पर अपने करिधेयर की शुरुआत की थी।