नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर मंगलवार को चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में कुछ परेशान करने वाला ट्रेंड दिखाई दे रहा है। बढ़ती असहिष्णुता, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण, हिंसक अपराधों की बढ़ती घटनाओं और कुछ भीड़ द्वारा प्रेरित हिंसा की प्रवृतियां हमारी राजनीति को नुकसान पहुंचाएंगे।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हाल ही में राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। राज्यसभा की एक सीट के लिए एक ही उम्‍मीदवार मनमोहन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नाम वापसी का समय निकल जाने के बाद एक उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रहने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल इस वर्ष 14 जून को समाप्त हो गया। राजस्थान से राज्यसभा की 10 सीटें हैं। उनमें से नौ पर भाजपा के सदस्य हैं और अब एक सदस्य कांग्रेस पार्टी का है।