नई दिल्ली: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में आग लग गई है। घटनास्थल पर 22 दमकल की गाड़ियां मौजूद है। खबरों के मुताबिक एम्स की पहली मंजिल और दूसरे मंजिल पर आग लगी है। एम्स की इमारत से धुंआ उठता नजर आ रहा है। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुट गई हैं।

आग लगने के कारण अभी पता नहीं चल पाया है। किसी के हताहत होने या फंसे होने की कोई खबर नहीं है। इमरजेंसी वार्ड के नजदीक लगी आग के बाद इमरजेंसी लैब बंद करा दिया गया है।खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आग टीचिंग ब्लॉक में लगी है और इसके चपेट में कई दफ्तर भी आ गए हैं। कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगने का कारण क्या है?सुरक्षा के लिहाज से बिल्डिंग को खाली कराया गया है। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।