श्रेणियाँ: खेल

लियोन-कमिंस के आगे इंग्लिश बल्लेबाज़ धराशायी, ऑस्‍ट्रेलिया ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट 251 रन से जीता

एजबेस्‍टन: नाथन लियोन (49 रन देकर छह विकेट) और पैट कमिंस (32 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्‍ट में मेजबान इंग्‍लैंड को 251 रन से हरा दिया है. 398 रन के लक्ष्‍य को हासिल करने उतरी इंग्‍लैंड की टीम आज मैच के अंतिम दिन दूसरी पारी में 52.3 ओवर में महज 146 रन पर ढेर हो गई. हाल ही में वर्ल्‍डकप चैंपियन बनी इंग्‍लैंड टीम की चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों टेस्‍ट में मिली यह हार उसके फैंस के लिए बड़ा सदमा देने वाली रही. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए लियोन और कमिंस की गेंदबाजी के पहले स्‍टीव स्मिथ की शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शतक जमाया था. बॉल टैम्‍परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद टेस्‍ट टीम में वापसी करने वाले स्मिथ ने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाए थे. मैच के अंतिम दिन आज इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी बिना विकेट खोए 13 रन से आगे शुरू की और टीम दूसरे सेशन में ही 146 रन पर आउट होकर पवेलियन जा बैठी. क्रिस वोक्‍स ने सर्वाधिक 37 रन बनाए और वे आखिरी विकेट के रूप में कमिंस के शिकार बने.

मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले स्‍टीव स्मिथ मैन ऑफ द मैच रहे. पहली पारी के आधार पर 90 या इससे अधिक रनों के अंतर से पिछड़ने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की यह सबसे बड़ी जीत है. टीम ने इससे पहले, वर्ष 1966-67 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 126 रन से पिछड़ने के बाद 233 रन से जीत हासिल की थी.इस जीत के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने पांच टेस्‍ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 14 अगस्‍त से लार्ड्स मैदान पर खेला जाएगा.

इससे पहले, इंग्‍लैंड की टीम ने आज बिना विकेट खोए 13 रन के स्‍कोर से आगे खेलना शुरू किया और पहले सेशन में ही चार अहम विकेट गंवा दिए. रोरी बर्न्‍स और जेसन रॉय की ओपनिंग जोड़ी ने स्‍कोर में छह रन ही जोड़े थे कि पैट कमिंस ने बर्न्‍स (11) को प्‍वॉइंट में नाथन लियोन के हाथों कैच करा दिया. दूसरे ओपनर जेसन रॉय ने कप्‍तान जो रूट के लिए साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. 60 रन के स्‍कोर पर ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने जेसन रॉय (28) को गेंद पर बोल्‍ड कर दिया. लियोन ने इसके बाद जो डेनली (11) और कप्‍तान जो रूट (28) को भी आउट करके इंग्‍लैंड की मुसीबत बढ़ा दी. इन दोनों ही बल्‍लेबाजों के कैच कैमरॉन बेनक्राफ्ट ने लपके. पहले सेशन में ही चार विकेट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड की बल्‍लेबाजों पर वर्चस्‍व बना लिया था. लंच के समय इंग्‍लैंड का स्‍कोर 32 ओवर में चार विकेट खोकर 85 रन था. जोस बटलर 1 और बेन स्‍टोक्‍स बिना विकेट खोए क्रीज पर थे.

लंच के बाद भी इंग्‍लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका और स्‍कोर 100 रन पहुंचते-पहुंचते तीन और विकेट गिर गए. दूसरे सेशन में ऑस्‍ट्रेलिया को पहली कामयाबी पैट कमिंस ने जोस बटलर (1) को बोल्‍ड करके दिलाई. जॉनी बेयरस्‍टॉ भी ज्‍यादा देर नहीं टिके और छह रन बनाकर कमिंस की ही गेंद पर बैनक्रॉफ्ट को कैच थमा बैठे. इसके बाद बारी बेन स्‍टोक्‍स (6) की थी जिन्‍हें ऑफ स्पिनर लियोन ने विकेटकीपर पेन से कैच कराया. इंग्‍लैंड की पारी लड़खड़ाते हुए 37.2 ओवर में 100 रन तक पहुंची.इंग्‍लैंड के अगले दो विकेट मोईन अली (4) और स्‍टुअर्ट ब्रॉड (0) के रूप में लगातार गेंदों पर गिरे. स्पिनर लियोन ने पारी के 48वें ओवर में मोईन को डेविड वॉर्नर से कैच कराया और अगली ही गेंद पर स्‍टुअर्ट ब्रॉड को स्‍टीव स्मिथ से कैच करा दिया. लियोन की गेंदबाजी के आगे इंग्‍लैंड के सभी बल्‍लेबाज असहाय नजर आ रहे थे. क्रिस वोक्‍स (37 रन, 54 गेंद, सात चौके) के रूप में इंग्‍लैंड का आखिरी विकेट पैट कमिंस के खाते में गया. इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में 52.3 ओवर में महज 146 रन पर सिमट गई.

Share

हाल की खबर

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का लाइसेंस रद्द

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका…

अप्रैल 29, 2024

भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी

(आलेख : सुभाष गाताडे) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कई भाजपा नेता संविधान बदलने के…

अप्रैल 29, 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को…

अप्रैल 29, 2024

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024